तमन्ना को अब नए ‘मिशन विजय’ की तलाश, ‘लस्ट स्टोरीज 2’ का बुलबुला फूटने के बाद बढ़ी बेचैनी

तमन्ना को अब नए ‘मिशन विजय’ की तलाश, ‘लस्ट स्टोरीज 2’ का बुलबुला फूटने के बाद बढ़ी बेचैनी



अपनी नई वेब सीरीज ‘कालकूट’ के प्रमोशन के दौरान इसके हीरो विजय वर्मा के अपनी पिछली फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज 2’ में अपनी हीरोइन तमन्ना भाटिया के नाम से पूरी तरह कन्नी काट लेने का असर दिखने लगा है। बताते हैं कि तमन्ना भाटिया ने भी अब अपनी प्रचार और सोशल मीडिया रणनीति से विजय वर्मा का नाम पूरी तरह हटाने का मन बना लिया है। उनकी नई फिल्म ‘वेदा’ की शूटिंग शुरू होने के बाद कयास यही लगाए जा रहे थे कि जल्द ही आदतन तमन्ना अपना नाम फिल्म के हीरो जॉन अब्राहम के साथ जोड़ सकती हैं लेकिन इस बारे में जॉन के ठंडे रुख ने उनके होश उड़ा दिए हैं।



साउथ सिनेमा में खूब नाम कमाने के बावजूद हिंदी सिनेमा में पैर जमाने की बार बार विफल हो रही कोशिशों के चलते अभिनेत्री तमन्ना भाटिया की टीम इन दिनों खासी परेशान है। साल 2005 में फिल्म ‘चांद सा रोशन चेहरा’ में पहली बार किसी हिंदी फिल्म में नजर आईं तमन्ना का फिल्म जगत में ये 18वां साल चल रहा है और उनके खाते में एक भी ऐसी हिंदी फिल्म नहीं है, जो उन्हें दर्शकों के बीच एक अलग पहचान दिला सके।


तमन्ना भाटिया की पिछली दोनों फिल्में ‘प्लान ए प्लान बी’ और ‘बबली बाउंसर’ को लोगों ने ओटीटी तक पर पसंद नहीं किया और हालिया रिलीज फिल्मावली ‘लस्ट स्टोरीज 2’ में भी उनकी और अभिनेता विजय वर्मा की जोड़ी दर्शकों ने सिरे से नकार दी। इसका असर ये हुआ कि विजय वर्मा अब तमन्ना को लेकर बात तक नहीं करना चाहते।


उधर, तमन्ना की टीम लगी हुई है कि किसी तरह उनकी अगली फिल्म ‘वेदा’ को लेकर ऐसा कुछ सामने आ सके जिससे कि लाइमलाइट फिल्म से तमन्ना पर आए लेकिन फिल्म के हीरो जॉन अब्राहम इस मामले में बहुत साफ सुथरी छवि रखते हैं। तमन्ना की टीम को एक अदद नए अफेयर की सुर्खियों की तलाश है और जॉन अब्राहम के साथ नाम जोड़ने की टीम की हिम्मत तक नहीं हो रही।


तमन्ना भाटिया के पास इन दिनों तेलुगु में ‘भोला शंकर’ और तमिल में ‘जेलर’ जैसी मेगा बजट फिल्में हैं। मलयालम में वह ‘बांद्रा’ नामक एक फिल्म भी कर रही हैं, लेकिन, हिंदी सिनेमा में उनका जहाज हर बार उड़ान भरने से पहले रनवे पर ही अटक जा रहा है।




Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *