Agra News: ताजमहल में मारपीट के घायल ससुर-दामाद
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल में प्रवेश के समय रविवार को दामाद और ससुर में जमकर लात-घूंसे चले। इससे अन्य पर्यटकों में अफरातफरी मच गई। दामाद के धक्के से सुसर का सिर फट गया। सूचना पर पर्यटन पुलिस पहुंची। घायल ससुर को निजी अस्पताल भेजा। दोनों ने कोई पुलिस कार्रवाई नहीं की।
घटना दोपहर करीब सवा दो बजे की है। ताज के पश्चिमी गेट स्थित प्रवेश द्वार पर पर्यटकों की लंबी कतार थी। पश्चिम बंगाल से राय परिवार के पांच सदस्य ताजमहल घूमने आए थे। जिनमें सास-सुसर, बेटी और दामाद के अलावा एक अन्य रिश्तेदार था।
यह भी पढ़ेंः- Video: भाजपा सांसद के बाद विधायक ने बीच चौराहे पुलिस को हड़काया, बोले- वर्दी का ख्याल है नहीं तो…ठोकेंगे