बरेली में महिला की हत्या
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के शाही थाना इलाके में तीन माह में पांचवीं महिला की हत्या कर दी गई। शव खेत में मिला। महिला की साड़ी से ही उसका गला कसा गया था। शरीर पर जेवर भी नहीं थे। कपड़े अस्त-व्यस्त मिले। एसपी देहात के साथ पुलिस, फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वाड ने घटनास्थल का मुआयना किया।
सेवा ज्वालापुर गांव निवासी घनश्याम पंजाब में ठेला लगाते हैं। उनकी पत्नी वीरावती (35) चार बच्चों के साथ घर रहती थीं। पड़ोस में जेठ का भी घर है। जेठानी कमला देवी से खाद और दवा लगाने की बात कहकर बुधवार सुबह नौ बजे वीरावती खेत पर चली गईं। दोपहर 12 बजे तक वह घर नहीं पहुंचीं तो परिजनों को चिंता हुई। तब जेठ छेदालाल, जेठानी कमला उनको ढूंढने निकले। वह खेत पर नहीं मिलीं तो परिजनों और ग्रामीणों ने कई खेतों व नदी के किनारे उनकी तलाश की।
अपराह्न चार बजे रास्ते से थोड़ा हटकर रिश्ते के जेठ सेवाराम के खेत के खड़ी गन्ने की फसल में वीरावती का शव मिला। जेठानी कमला देवी ने बताया कि वीरावती के गले में उन्हीं की साड़ी से फंदा लगाया गया था। उसकी गांठ पीछे बंधी थी। उनके कुंडल गायब थे और कान खिंचे हुए थे।
गले से चांदी की माला, कलाई से खड़वा तथा पैरों से चांदी की पायल भी गायब थी। उनको खींचते हुए ले जाने के निशान भी मिले हैं। खेत में लगाने वाली दवा के डिब्बे व खाद का कट्टा आदि दूसरे खेत में पड़े मिले। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल, सीओ हर्ष मोदी भी पहुंचे।