सांकेतिक तस्वीर
विस्तार
बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। सरकारी अस्पताल में तीसरी बेटी होने पर बौखलाए पिता ने नवजात की हत्या करने की कोशिश की। वह नवजात को जिंदा दफन करने की बात कहकर उठा ले गया।
प्रसूता के चीखने पर अस्पताल के चौकीदार ने पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस ने आरोपी शख्स का पीछा किया। पुलिस को पीछा करते देख आरोपी ने नवजात बच्ची को पेट्रोल पंप के पास फेंक दिया और फरार हो गया। फिलहाल नवजात स्वस्थ है।
ये भी पढ़ें- जिस समझा अदिति, वो निकली संध्या: 20 हजार रुपये के लालच में बन गई डॉक्टर, फोटो से खुली पोल; दो गिरफ्तार
हालांकि, पुलिस इस तरह की घटना से इनकार कर रही है। प्रसूता ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के स्टाफ के मुताबिक मीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली गर्भवती महिला को रविवार देर शाम अस्पताल लाया गया था।
अस्पताल में उसने बच्ची को जन्म दिया। उसके दो बेटियां पहले से हैं। आरोप है कि तीसरी बेटी पैदा होने पर पिता ने आपा खो दिया।