कपिल शर्मा
– फोटो : social media
विस्तार
जाने-माने कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। कॉमेडियन, अपनी टीम के साथ अमेरिका में लाइव शो करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हाल ही में कपिल को उनकी टीम के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। इस बीच वह जैसे ही अपनी कार से बाहर निकले फैंस ने उन्हें घेर लिया।
‘तुम्हारा कैमरा चल नहीं रहा’
वहीं, जब एक फैन कपिल के साथ सेल्फी लेने आया तो इस दौरान कॉमेडियन के द्वारा दिया गया जवाब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, फैन ने जैसे ही फोटो क्लिक करने की कोशिश की, कपिल ने उससे कहा, ‘तुम्हारा कैमरा चल नहीं रहा और चले गए।’ वीडियो सामने आने के बाद नेटिजन्स कपिल के व्यवहार से नाराज दिख रहे हैं।
नेटिजन्स ने लगाई क्लास
सोशल मीडिया यूजर्स ने इंटरनेट पर अभिनेता की क्लास लगा दी है। एक यूजर ने लिखा, “तो 1 मिनट रुक जाते उसका कैमरा चलने तक, फैंस से ही हो आप जो भी हो आज।” एक अन्य व्यक्ति ने कहा, “किसी का मजाक उड़ाए बिना उनकी कॉमेडी पूरी नहीं होती है।”
कब वापसी करेगा ‘द कपिल शर्मा शो’
बता दें कि द कपिल शर्मा शो के बंद होने के बाद, कपिल अपनी टीम के सदस्यों के साथ अमेरिका चले गए है, जहां वे लाइव शो की मेजबानी करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल और उनकी टीम के दौरे से लौटने के बाद ‘द कपिल शर्मा शो’ एक नए सीजन के साथ वापसी करेगा।
यह भी पढ़ें- Remo D’souza: रियलिटी शो में फिर दिखेगा रेमो डिसूजा का जलवा, ‘हिप हॉप इंडिया’ में निभाएंगे जज की भूमिका