मुरादाबाद। पीएसी पश्चिमी जोन की 26 वाहिनी अंतर तैराकी एवं क्रासकंट्री प्रतियोगिता में पहले दिन मुरादाबाद के तैराकों का दबदबा रहा। नौवीं वाहिनी के तरणताल में सोमवार को शुरू हुई प्रतियोगिता में 14 वाहिनियों की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। पहले ही मुकाबले में 100 मीटर फ्री फाइल में नौवीं वाहिनी पीएसी के आकाश ने बाजी मारी।
इससे पहले पीएसी के कार्यवाहक डीआईजी एवं सेना नायक अतुल शर्मा और नौवीं वाहिनी पीएसी की सेना नायक डॉ. ख्याति गर्ग ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस दौरान उप सेना नायक बंशराज सिंह यादव और सहायक सेना नायक रजनीश कुमार यादव भी मौजूद रहे।
पहला मुकाबला 100 मीटर फ्री स्टाइल तैराकी प्रतियोगिता का हुआ। जिसमें नौवीं वाहिनी पीएसी के आकाश ने पहला, 23वीं पीएसी के मदन पाल सिंह दूसरे और नौवीं वाहिनी पीएसी के दीपक ने तीसरा स्थान हासिल किया।
200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक तैराकी प्रतियोगिता में नौवीं पीएसी के विनीत कुमार पहले, नौवीं पीएसी के अंकुर दूसरे और चौबीसवीं पीएसी के राविंद्र सिंह तीसरे स्थान पर रहे।
100 मीटर बैक स्ट्रोक तैराकी प्रतियोगिता में 23वीं पीएसी के सुभाष चंद्र प्रथम, 23वीं पीएसी के मदन पाल दूसरे और 24वीं पीएसी के योगेश कुमार तीसरे स्थान पर रहे।
100 मीटर बटर फ्लाई में 23वीं पीएसी के अनिल कुमार प्रथम, एवं 24वीं पीएसी के राविंद्र सिंह दूसरे स्थान पर रहे।
800 मीटर फ्री स्टाइल तैराकी में 23वीं पीएसी के सुभाष चंद्र प्रथम, नौवीं वाहनी पीएसी के मयंक कर्णवाल द्वितीय और नौवीं वाहिनी पीएसी के अंकुश कुमार तृतीय स्थान हासिल करने में सफल रहे। 400 मीटर फ्री स्टाइल रिले में 23वीं वाहिनी मुरादाबाद के सतीश कुमार, सुभाष चंद्र, मदनपाल और चालक अनिल सिंह ने पहले स्थान हासिल किया। इसमें 9वीं वाहिनी मुरादाबाद दूसरे और 38वीं वाहिनी अलीगढ़ तीसरे स्थान पर रही। निर्णायक मंडल में मनोज कुमार शर्मा, रवि कुमार शर्मा, विनोद कुमार, सतीश कुमार, शुभम तोमर, पंकज शर्मा, दीपक विष्ठ, रितिक शर्मा मौजूद रहे। ली को 3-2 अंक से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।