सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शाहजहांपुर में रोजा के पास ऐगवां स्टेशन पर लूप लाइन बिछाने के लिए शुक्रवार से रेलवे का पॉवर ब्लॉक शुरू हो रहा है। चार जुलाई तक यहां लूप लाइन का काम होना है। ऐसे में नौ जोड़ी यानी अप-डाउन 18 ट्रेनों को निरस्त किया गया है। इनमें अप लाइन की नौ ट्रेनों का संचालन शुक्रवार से बंद हो गया है।
डाउन लाइन की नौ ट्रेनों के पहिये शनिवार से चार जुलाई तक के लिए थम जाएंगे। जिन ट्रेनों को निरस्त किया गया है उनमें आठ जोड़ी का प्रतिदिन संचालन होता है। इन ट्रेनों को निरस्त किए जाने के बाद शेष ट्रेनों के साथ बसों पर भी यात्रियों का दबाव बढ़ जाएगा।
ये भी पढ़ें- देशभर में लागू होगा अन्नपूर्णा मॉडल: बरेली की तर्ज पर बनेंगी राशन की दुकानें; लोगों को मिलेंगी ये सुविधाएं