पीड़ित किशोरी के पिता
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कानपुर में घाटमपुर के साढ़ थाना छेत्र के एक गांव की छात्रा ने कॉलेज जाते समय गांव के युवक पर छेड़खानी करने की शिकायत की थी। साढ़ पुलिस ने तीन सितंबर को पॉस्को एक्ट के साथ छेडछाड़ सहित विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर शोहदे को गिरफ्तार किया था।
इसके बाद पीड़िता के पिता का आरोप है कि थाने के अंदर महिला कांस्टेबल के द्वारा शोहदे के सामने कपड़े उतार कर बेइज्जत किया गया। इससे बेटी अवसादग्रस्त होने के बाद कोमा में चली गई। उसका इलाज बीते तीन दिन से हैलट में चल रहा है। पीड़िता के पिता का आरोप है की शोहदा पूर्व प्रधान का भतीजा है।
साढ़ थाना के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया की बेटी एक डिग्री कॉलेज में अध्यनरत है। गांव का ही एक युवक पीछा कर छेड़छाड़ करता है। इस पर शिकायत करने के बाद साढ़ पुलिस ने शोहदे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन जांच की बात कहकर बेटी को साढ़ थाने बुलाया।