आंखों पर काली पट्टी बांधकर पोट्रेट बनाता छात्र
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
लोग खुली आंखों से दुनिया को देख कर हर चीजों का एहसास करते हैं, लेकिन एक छात्र ऐसा है जो आंखों पर पट्टी बांधकर चित्रकारी करता है। वह जब कैनवास पर रंग भरता है तो देखने वाले दांतों तले उंगली दबाने लगते हैं। बुधवार को ऐसा बीएचयू में हुआ।
रेखाएं-रेखाओं से जुड़ रही थीं, एक-एक रंग आपस में मिल रहे थे। हरिओम अपनी मन की आंखों में सजी हुई महामना की झांकी को रेखाओं के माध्यम से कैनवास पर जीवंत कर रहे थे। देखने वाले भी कलाकार की कला के आरोहण का प्रतिमान देखकर वाह-वाह कर उठे।
बुधवार को कला संकाय के हिंदी विभाग में आयोजित आरोहण के दौरान कुछ ऐसा ही माहौल नजर आया। एमए के छात्र हरिओम सिंह ने आंखों पर पट्टी बांधकर महामना की तस्वीर बनाई। महामना का पोट्रेट जब बनकर तैयार हुआ तो पूरा हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज रहा था। छात्र और शिक्षक अपनी तालियों से कलाकार की सृजन और कला को साधुवाद दे रहे थे। इस प्रतिभा की कलात्मकता का साक्षी बनने के बाद हिंदी विभाग ने हरिओम सिंह को सम्मानित किया।