मुरादाबाद में छात्रा के साथ दुष्कर्म
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पाकबड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाली छात्रा ने सहेली पर आरोप लगाया है कि वह उसे फिल्म दिखाने के बहाने मुरादाबाद ले गई। इसके बाद कचहरी में दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराकर अपने भाई के साथ शादी करा दी। आरोपी बहन-भाई उसे अपनी चाची के मकान पर ले गए। यहां उसे बंधक बनाकर उसके साथ तीन दिन तक दुष्कर्म किया।
17 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि वह 11वीं कक्षा में पढ़ती है। गांव निवासी युवक उसके साथ पहले पढ़ता था। हम दोनों के बीच पारिवारिक संबंध थे। 10 अगस्त को युवक की बहन उसके घर आई और बोली कि हमारे परिवार के सभी लोग फिल्म देखने मुरादाबाद जा रहे हैं।
वह छात्रा को भी अपने साथ फिल्म दिखाने के बहाने ले गई। आरोपी युवक और उसके परिवार के लोग उसे डरा धमकाकर कचहरी ले गए। यहां नोटरी से तैयार विवाह संबंधित दस्तावेज पर उसके हस्ताक्षर करा लिए। इसके बाद आरोपी कहने लगे कि अब तुम दोनों की शादी हो गई है।
इसके बाद आरोपी उसे अपनी चाची के घर ले गया। यहां एक कमरे में पीड़िता को बंद कर दिया। आरोप है कि यहां युवक ने उसके साथ तीन दिन तक दुष्कर्म किया। वह किसी तरह आरोपियों के चंगुल से निकलकर अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई।
थाने में सुनवाई नहीं होने पर पीड़िता ने चार सितंबर को एसएसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया। जिसे जांच के लिए पाकबड़ा थाने भेज दिया गया था। पीड़िता का आरोप है कि यहां एक इंस्पेक्टर ने उसे डांट फटकार लगाई और कहा कि फिल्म देखने जाने से पहले सोचना चाहिए था।
पुलिस इतनी खाली नहीं बैठी है कि इस तरह की शिकायतें सुने। पीड़िता को थाने से लौटा दिया गया। तब पीड़िता दोबारा एसएसपी कार्यालय पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। एसएसपी हेमराज मीना ने पाकबड़ा थाना प्रभारी को रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं।