आगरा पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में पुलिस चेकिंग के दौरान एक बाइक का चालान करना पुलिस को इतना भारी पड़ गया कि खुद को किसान नेता बताने वाले ने सिपाही के साथ गालीगलौज करते हुए गलेबान पकड़ लिया, जिससे वर्दी के दो बटन भी टूट गए और हाथ में लगे सरकारी कागज सड़क पर फेंक दिए गए। सिपाही को देख लेने की धमकी भी खुलेआम दी गई।
थाना ट्रांसयमुना में तैनात सिपाही नितेश शर्मा शाम 7:30 बजे 80 फुटा चौराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। सामने से एक बाइक सवार आता हुआ देखा। सिपाही ने बाइक सवार को रोक लिया। उससे बाइक के कागज मांगे तो वह नहीं दिखा सका। इस पर चालान कर दिया गया। चालान करने के बाद ड्यूटी कर रहे दरोगा एक सूचना पर चले गए। सिपाही नितेश 80 फुटा चौराहे पर ही रुक गया था।
तभी किसान नेता बताने वाला एक व्यक्ति मुकेश यादव आया और सिपाही से अभद्रता करते हुए गाली गलौज शुरू कर दी। आरोपी ने सिपाही की गलेबान पकड़ लिया, जिससे उसकी वर्दी के दो बटन भी टूट गए। इतना ही नहीं सिपाही के हाथ से सरकारी कागज छीनकर सड़क पर फेंक दिए। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।