दरिंदा प्रेमी: ‘तू मेरी न हो सकी तो किसी की न होने दूंगा’, मिलने को बुलाया और दी ऐसी मौत; देखकर कांप गए घरवाले

दरिंदा प्रेमी: ‘तू मेरी न हो सकी तो किसी की न होने दूंगा’, मिलने को बुलाया और दी ऐसी मौत; देखकर कांप गए घरवाले



girl demo
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में प्रेमिका घरवालों के खिलाफ साथ भागने के लिए राजी नहीं हुई तो प्रेमी ने उसका गला घोंट दिया। शव को उसी के घर के बरामदे में पड़ी चारपाई पर फेंककर फरार हो गया। कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए उठाया। पहले तो उसने पुलिस को भ्रमित करने की कोशिश की। लेकिन, थोड़ी ही कड़ाई पर वह टूट गया। घटना के बारे में सबकुछ बता दिया।      

घटना किशनी थाना क्षेत्र के फतेहपुर भदोही गांव की है। गांव निवासी बदन सिंह की पुत्री कल्पना का शव 26 जुलाई की सुबह घर के बरामदे में चारपाई पर पड़ा मिला था। गले में फंदा कसने के निशान थे। इस हत्याकांड में परिजन की ओर से थाना क्षेत्र के लुकटपुर गांव निवासी अनिल तिवारी के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर में कहा कि वह कल्पना पर शादी करने का दबाव बना रहा था। बेटी ने इन्कार करने पर हत्या कर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और जांच में जुट गई।

यह भी पढ़ेंः- School Closed: आठ अगस्त को बंद रहेंगे CBSE, ICSE सहित सभी स्कूल, जल्द पहुंचेगा मैसेज; जानें क्या है वजह



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *