Sub Inspector Murder
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फिरोजाबाद के अरांव थाने में तैनात उपनिरीक्षक दिनेश कुमार मिश्रा (55) की बृहस्पतिवार शाम करीब 8:15 बजे चंदपुरा-पीथेपुर गांव के मध्य बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वह धीरज शर्मा नामक युवक के साथ बाइक से अरांव-मैनपुरी मार्ग स्थित गांव चंदपुरा में दहेज उत्पीड़न के मामले की विवेचना कर लौट रहे थे।
हत्या करने के बाद अज्ञात बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। कन्नौज के थाना इंदरगढ़ के गांव सदाअतपुर निवासी मिश्रा अरांव थाना में तैनात थे। वापसी में वे बाइक खुद चला रहे थे।
सीने में गोली लगने के बाद मिश्रा जमीन पर गिर गए। सूचना मिलने पर एसपी देहात कुमार रणविजय सिंह, सीओ सिरसागंज प्रवीण तिवारी एवं थाना प्रभारी अरांव सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। घायल दारोगा को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया। यहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित
घटना के बाद जिला अस्पताल पहुंचे एसएसपी आशीष तिवारी ने कहा कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी समेत चार टीमें गठित की गई हैं। बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। देर रात घटनास्थल पर आईजी भी पहुंच गए। बाइक पर मिश्रा के साथ पीछे बैठे धीरज शर्मा को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।