कार के अंदर दम घुटने से आयान की मौत हो गई।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
घर में किसी ने नहीं देखा कि मासूम कब घर से बाहर निकला और जाकर कार में बैठ गया। वह मां से दादी के पास जाने की बात कहकर घर से बाहर गया था। सामने दिखी कार लॉक नहीं थी। उसने गेट खोला और उसमें बैठ गया। इसी बीच कार में चाइल्ड लॉक लग गया। अंदर करीब एक घंटे तक वह दम घुटने से वह छटपटाता रहा, मगर घरवाले बेखबर रहे। बाद में जब घरवालों को भान हुआ तो वे उसे खोजने लगे।
कार में उसकी हालत देखकर घर के लोग बदहवास हो गए। कार के शीशे पर उसके पंजों के निशान उसकी छटपटाहट को बयां कर रहे थे। सांस चलती देख परिजन उसे हॉस्पिटल ले गए, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। अब घरवाले उस समय को कोस रहे हैं, जब मासूम उनकी नजरों से बचकर घर से बाहर हो गया।
यह दर्दनाक घटना 23 जुलाई की सुबह कैंट इलाके के बिलंदपुर में सामने आई है। परिवार वालों के मुताबिक बिलंदपुर निवासी रिंकू सिंह का बेटा अयान रविवार होने की वजह से स्कूल में नहीं गया था। एचपी स्कूल में एलकेजी क्लास में पढ़ने वाला बेटा तेज धूप में छत पर गया तो मां ने डांटकर नीचे जाने को कह दिया। फिर वह नीचे आया और मोबाइल पर गेम खेलने लगा।
इसे भी पढ़ें: अब मॉडल सैटेलाइट सिटी: 17 हजार करोड़ से विकसित होगा न्यू गोरखपुर, तीन हजार करोड़ का बजट मंजूर