शिवानी और अमन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के भोजीपुरा क्षेत्र में नैनीताल हाईवे पर जीपीएम कॉलेज के पास रविवार देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार भाई-बहन समेत तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों रुद्रपुर से अपने गांव कुंआडांडा लौट रहे थे। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
भोजीपुरा क्षेत्र के कुंआडांडा धिमनी निवासी शिवानी (21) रुद्रपुर में एक कंपनी में नौकरी करती थीं। छोटा भाई अमन (12) भी रुद्रपुर में ही उनके साथ रहकर पढ़ाई करता था। पड़ोसी गांव जमुनिया जागीर निवासी राजीव (22) भी रुद्रपुर में ही काम करता था।
तीनों रविवार रात रुद्रपुर से घर आ रहे थे। बाइक राजीव चला रहा था। रात 1:45 बजे नैनीताल हाईवे पर जीपीएम कॉलेज के पास उनकी बाइक की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
नौकरी कर छोटे भाई-बहन को पढ़ा रही थी शिवानी
नैनीताल हाईवे पर रविवार देर रात हुए हादसे में जान गंवाने वाली शिवानी अपने परिवार में इकलौती कमाने वाली थी। परिवार में सबसे बड़ी होने के बाद भी उसने खुद शादी करने की जगह पहले मंझली बहन की शादी कराई। नौकरी कर वह अपने छोटे भाई और बहन को पढ़ाने के साथ परिवार का खर्च भी उठा रही थी।