चिकित्सक ने ऑपरेशन कर निकाला 300 ग्राम का पत्थर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पीलीभीत में कई साल से दर्द और परेशानी से जूझ रही महिला का मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन किया गया। उसकी पेशाब की थैली में 300 ग्राम का स्टोन था। करीब दो घंटे चले ऑपरेशन के बाद महिला की पेशाब की थैली से स्टोन निकाला गया है। चिकित्सकों के मुताबिक महिला अब ठीक है और उसे वार्ड में भर्ती किया गया है।
अमरिया निवासी 48 वर्षीय त्रिमाली देवी बीते कई वर्षों से पेशाब की थैली में पथरी की समस्या से परेशान थीं। चिकित्सक को दिखाया तो परामर्श के बाद अल्ट्रासाउंड करवाया गया। अल्ट्रासाउंड में पेशाब की थैली में एक बड़ा पत्थर होने की पुष्टि हुई। इस पर चिकित्सकों ने ऑपरेशन की सलाह दी थी। आर्थिक हालत ठीक न होने पर वह ऑपरेशन नहीं करा पा रही थीं।
ये भी पढ़ें- दिल के अरमां आंसुओं में बह गए: प्रेमिका करती रही बरात का इंतजार, दूल्हा दूसरी युवती के साथ हुआ फरार
गांव के लोगों ने उसे जिला अस्पताल जाने की सलाह दी। महिला ने यहां आकर जनरल सर्जन डॉ. नितिन मलिक को रिपोर्ट आदि दिखाकर परामर्श लिया। डॉक्टर ने जब अल्ट्रासाउंड व एक्सरे कराया, तब पता चला कि महिला की पेशाब की थैली में बड़ी पथरी है। चिकित्सक ने आवश्यक जांचें कराकर ऑपरेशन की सलाह दी।