दवा व्यापारी का परिवार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के ट्रांस यमुना के श्रीनगर काॅलोनी निवासी दवा कारोबारी राजेश शर्मा और उनकी पत्नी, बेटे, बहू, बेटी व नाती का सुराग 100 दिन बाद भी नहीं लग सका है। वह जयपुर के लिए निकले थे। तब से लापता हैं। पुलिस राजस्थान से गुजरात तक खाक छान चुकी है। अब पुलिस अधिकारी फिर से एक टीम को भेजने का दावा कर रहे हैं।