दाऊजी मेला : दंगल अयोजक बनने को लेकर भाजपाइयों में दंगल, आलाकमान तक लगा रहे सिफारिश

दाऊजी मेला : दंगल अयोजक बनने को लेकर भाजपाइयों में दंगल, आलाकमान तक लगा रहे सिफारिश



दाऊजी मंदिर पर पुताई करते मजदूर
– फोटो : संवाद

विस्तार


मेला श्री दाऊजी महाराज में कार्यक्रमों के संयोजक तय करने के लिए मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक होगी। दंगल का संयोजक बनने के लिए कई भाजपा नेता आमने-सामने आ गए हैं और उन्होंने आवेदन किए हैं। दंगल की शुरुआत से पहले भाजपाइयों के बीच ही दंगल होने के आसार बन गए हैं।

मेला श्री दाऊजी महाराज 21 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। इसकी तैयारियां तेजी से चल रही है। मेले में होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मेले के प्रमुख आकर्षण दंगल के आयोजन के लिए काफी जोर आजमाइश चल रही है। कार्यकर्मों के लिए करीब 138 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

इन आवेदनों में दंगल, खाटू श्याम भजन संध्या, हास्य शो, पंजाबी दरबार, संगीत सम्मेलन, देवी जागरण के लिए कई-कई आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन कार्यक्रमों को लेने के लिए आवेदक हर तरह की जोर आजमाइश कर रहे हैं। दंगल के लिए भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकताओं ने आवेदन किए हैं।

अब दंगल के लिए हर आवेदनकर्ता पार्टी उच्च पदाधिकारियों से लेकर आलाकमान तक की सिफारिश लगाने में लगा हुआ है। मेला संयोजक फाइनल करने के लिए आज कलेक्ट्रेट सभागार में शाम 4 बजे से अहम बैठक होगी। इस बैठक में आवेदनकर्ता, कार्यक्रमों के बनाए जाने वाले समन्वयकों कार्यकमों के आवंटन को लेकर विचार विमर्श होगा।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *