पीएम नरेंद्र मोदी
– फोटो : एएनआई
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में आज जी-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट फिनाले कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। पीएम का संबोधन शाम चार बजे से होगा। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि जी-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट पहल भारत के युवाओं के बीच भारत की जी-20 अध्यक्षता की समझ बनाने और विभिन्न जी-20 आयोजनों में उनकी भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गई थी।
बयान के मुताबिक, इस कार्यक्रम में संपूर्ण देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के एक लाख से अधिक छात्र शामिल हुए। प्रारंभ में भारत की स्वाधीनता के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 75 विश्वविद्यालयों में आयोजन की योजना बनाई गई थी। लेकिन अभियान तेजी से बढ़ा और पूरे भारत में 101 विश्वविद्यालय इसमें शामिल हो गए। भारत मंडपम में फिनाले कार्यक्रम में लगभग 3,000 छात्र, संकाय सदस्य और भागीदार विश्वविद्यालय के कुलपति हिस्सा लेंगे। इसके अलावा देशभर से छात्र भी इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे।