दिल्ली में कृत्रिम बारिश करवाने की तैयारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजधानी में सर्दी के मौसम में होने वाले वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार क्लाउड सीडिंग तकनीक की मदद लेने पर विचार कर रही है। इसमें जहां वायु प्रदूषण अधिक होगा वहां कृत्रिम बारिश की जाएगी। इससे वहां के प्रदूषण स्तर को कम किया जाएगा। इससे लोग दमघोंटू हवा से बचेंगे और स्वच्छ हवा में सांस ले सकेंगे। इस तकनीक पर कानपुर आईआईटी काम कर रहा है। इसके तहत प्लेन आसमान में जाएगा बादल में केमिकल की मदद से बारिश कराई जाती है।