breaking news
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली-दिल्ली हाईवे पर दर्दनाक हादसा हुआ है। फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार कैंटर ने कार को टक्कर मार दी, जिससे कार सवार व्यक्ति और उसके दो पुत्रों की मौत हो गई। कार सवार पिता-पुत्र पंजाब के पटियाला के रहने वाले थे। बरेली में शादी समारोह में शामिल होने आए थे। मंगलवार तड़के वापस जा रहे थे। बरेली से निकलते ही हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजन पंजाब से बरेली के लिए रवाना हो गए हैं।