मृतक का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फिरोजाबाद के थाना जसराना के गांव घाघऊ नगला पांडेय निवासी एक दिव्यांंग का शव गांव के बाहर खेत में लगे पेड़ पर लटका मिला। दिव्यांग का शव मिलने की सूचना ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतारा। परिजनों द्वारा हत्या का आरोप लगाने पर पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए।
थाना जसराना के गांव घाघऊ नगला पांडेय निवासी लाखन सिंह (35) का शव खेत में लगे पेड़ पर बने फंदे पर मंगलवार सुबह लटका मिला। पैरों से दिव्यांग रुस्तम के पेड़ पर बने फंदे पर लटका होने की जानकारी पर परिजन एवं ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सूचना मिली तो थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतारा। इस दौरान परिजनों ने दिव्यांग की हत्या करने की आशंका व्यक्त की। परिजनों ने बताया कि रुस्तम रोजाना खेत पर ही आकर सोता था। सोमवार को खाना खाने के बाद वह खेत पर आया था।
ये भी पढ़ें – यूसुफ बना अमित: हिंदू बनकर फंसाई युवती, शादी के लिए रखी थी धर्म परिवर्तन की शर्त; आरोपी गिरफ्तार
ये बोले परिजन
परिजनों ने बताया कि उसे किसी प्रकार की कोई परेेशानी नहीं थी। परिजनों द्वारा हत्या का आरोप लगाने पर फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी सचिन कुमार ने कहा एक युवक का शव फंदे पर लटका मिला है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारण का खुलासा स्पष्ट हो जाएगा। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।