पिता की गोद में डेढ़ साल का मासूम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के बाह क्षेत्र के चांगोली गांव में डेढ़ साल के मासूम की जान इस तरह चली जाएगी, किसी ने सोचा भी नहीं था। बच्चा घर में खेल रहा था, उसी दौरान दीवार के एक सुराग से निकले सांप ने उसे काट लिया। घर के सदस्य कुछ भी नहीं समझ पाए। बच्चा बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। परिवार के लोग उसे तत्काल ही उपचार के लिए सीएचसी लेकर पहुंचे, लेकिन वहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद भी परिजन बच्चे के जीवत होने की उम्मीद में सपेरों से ढाक बजवा रहे हैं।