संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया।
Updated Sat, 29 Jul 2023 11:49 AM IST
अर्शी खान
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
देवरिया में बिग बाॅस की प्रतिभागी रहीं अर्शी खान ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपने से जुड़े मामलों को एसपी से बताया। इस पर एसपी ने पूरे मामले की जांच एसपी ने सीओ सिटी सदर श्रीयश त्रिपाठी को सौंप दी है।
वहीं, अर्शी खान जब कोतवाली और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचीं तो कुछ सिपाहियों में सेल्फी लेने की होड़ मच गई। जब इसका वीडियो शुक्रवार को तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तो संबंधित पुलिसकर्मी सकते में आ गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस मामले में आला अफसरों ने जांच बैठा दी है, क्योंकि यह माना जा रहा है कि अर्शी खान एक पक्ष हैं, उनके साथ सेल्फी नहीं ली जा सकती है। इसका निष्पक्ष जांच पर असर पड़ सकता है। देवरिया के एक युवक को संबोधित करते हुए वीडियो वायरल होने पर चर्चा में आईं अर्शी खान दोपहर में एसपी आफिस पहुंचीं।
इसे भी पढ़ें: बिग बाॅस सीजन-14 की प्रतिभागी और मॉडल की मैनेजर से देवरिया में मारपीट, अर्शी खुद पहुंचीं कोतवाली