देवरिया जिला अस्पताल में हुआ पोस्टमार्टम।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
देवरिया के रुद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर के लेहड़ा टोला में हुई छह लोगों की हत्या बड़े ही जघन्य तरीके से की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक सत्यप्रकाश के परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर व अन्य दो की पीटकर धारदार हथियार से हत्या की गई।
पोस्टमार्टम के मुताबिक सत्यप्रकाश दुबे, बेटी सलोनी और बेटे गांधी को हमलावरों ने गोली मारी थी, जबकि किरन के सिर पर धारदार हथियार से वार कर हत्या की थी। बेटी नंदनी की भी पीट-पीट कर हत्या की गई है। साफ है कि हत्यारोपी असलहों से लैस थे, उनके पास पिस्टल, रायफल व अन्य असलहे मौजूद थे।
घर में घुसते ही फायरिंग की गई जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। इस भीड़ के साथ धारदार हथियार, चाकू, दाव, हसिया से हमला किया गया है। कितने लैस होकर आए थे यह भी बड़ा सवाल है।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य की भी पीटकर की गई है हत्या
पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर गौर किया जाए तो उनकी भी हत्या धारदार हथियार और पीट-पीटकर की गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण यही दर्ज है। शवों की हालत देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए।