Deoria Murder News
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
देवरिया के फतेहपुर के लेड़हा टोले पर सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना हुई। ऐसा नरसंहार हुआ कि एक परिवार के मृतकों के शव उठाने के लिए चार कंधे तक मिले नहीं रहे थे। एक व्यक्ति की हत्या के बाद उसके परिवार और टोले के लोगों के सिर पर ऐसा खून सवार हुआ कि प्रतिशोध में आरोपी के परिवार के पांच लोगों की लाशें बिछा दीं।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को मृतकों के नाम पता करने में भी दो घंटे लग गए। सोमवार की सुबह ही दिनदहाड़े छह लोगों की हत्या से पूरे जनपद में सनसनी फैल गई। गांव के लोग कुछ भी बोलने को तैयार नहीं थे। हर आदमी खौफजदा था। पुलिस प्रशासन को मृतकों का नाम पता करने में दो घंटे का समय लग गया।
सुबह छह बजे प्रेमचंद यादव की हत्या की खबर जैसे ही उनके टोले पर पहुंची, वहां से असलहों से लैस होकर दर्जनों लोग लेहड़ा टोला की ओर दौड़ पड़े। उन्होंने सत्यप्रकाश दूबे सहित उनके परिवार के सदस्यों को लाठी-डंडे और ईंट से मारना शुरू कर दिया।
पिटाई के बाद जमीन पर गिरे लोगों पर गोलियां बरसने लगीं। देखते ही देखते दरवाजे से लेकर घर के अंदर तक पांच लाशें बिछ गईंं। उन लाशों को निकालने के लिए न तो परिवार का कोई सदस्य मौजूद था, न ही गांव के लोग मदद के लिए आगे आ रहे थे।