मृतक ग्राम प्रधान आशुतोष की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
देवरिया जिले में शिक्षा मित्र दोस्त के साथ घर लौट रहे ग्राम प्रधान की बाइक पर सोमवार देर रात तरकुलवा-गुलहरिया चौराहे के पास नीलगाय के कूद जाने से प्रधान की मौत हो गई। जबकि साथी शिक्षा मित्र गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्राम प्रधान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। इस हादसे से गांव और आसपास के लोग काफी दुखी हैं।
तरकुलवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सकतुआ बुजुर्ग निवासी आशुतोष सिंह (42) पुत्र राम छबीला सिंह चार भाइयों में सबसे बड़े और गांव के ग्राम प्रधान भी थे। सोमवार देर शाम वे अपने शिक्षा मित्र सुनील तिवारी के साथ किसी काम से बाइक पर बैठकर तरकुलवा बाजार गए हुए थे। वहां से घर लौटते समय तरकुलवा-बंजरिया मार्ग पर गुलहरिया चौराहे के करीब उनकी बाइक पर अचानक नीलगाय कूद गई। जिससे दोनों सड़क पर गिर पड़े।
हादसे में ग्राम प्रधान के सिर में गंभीर चोट आ गई और उनका सिर फट गया। बाइक चला रहे शिक्षक भी घायल हो गए। आसपास के लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर दोनों को इलाज के लिए सीएचसी तरकुलवा भिजवाया। जहां से हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने उन्हें महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया।
इसे भी पढ़ें: प्रेमी के घर धरने पर बैठी प्रेमिका, बोली- यह शादी होकर रहेगी