घायल बच्चे से बीआरडी में मुलाकात कर कुशल-क्षेम पूछते सांसद रवि किशन। (फाइल)
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
बीआरडी मेडिकल कॉलेज के ट्राॅमा सेंटर में भर्ती आठ वर्षीय अनमोल की हालत में तेजी से सुधार आ रहा है। इसके साथ ही उसकी सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। अब उससे केवल सगे लोग, परिजन और इलाज करने वाले डॉक्टरों के अलावा जांच में लगे वरिष्ठ अफसर ही मिल सकेंगे। बृहस्पतिवार को बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी समेत कई लोग अनमोल से मिलने बीआरडी पहुंचे थे, लेकिन स्वास्थ्य और सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए सभी को वापस कर दिया गया।
देवरिया जिले के रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के गांव फतेहपुर के लेहड़ा टोले में हुए नरसंहार के दौरान गंभीर रूप से घायल अनमोल दुबे को पुलिस ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज के ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया है। सोमवार को मुख्यमंत्री ने बालक के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी।
इसे भी पढ़ें: बुलडोजर तो चलेगा मगर कानूनी पेच दूर करके, 10 हत्यारोपियों ने किया है सरकारी भूमि पर कब्जा
मंगलवार को देवरिया सांसद रमापति राम त्रिपाठी, गोरखपुर के सांसद रविकिशन, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और एमएलसी धर्मेंद्र सिंह ने ट्राॅमा सेंटर पहुंचकर उसका हाल जाना था। अनमोल की हालत में लगातार सुधार आ रहा है। उसका ऑक्सीजन सपोर्ट भी हटा लिया गया है। हालत में सुधार होने के साथ ही ट्रॉमा सेंटर की सुरक्षा सख्त कर दी गई है। बाहरी लोगों से मिलने-जुलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।