रेवतीपुर थाना क्षेत्र की घटना
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यूपी के गाजीपुर जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। संघ के जिला शारीरिक टोली सदस्य सूरज मिश्रा (22) को गुरुवार देर रात भागण पुलिया के समीप थाने के दो सिपाहियों ने पिटाई कर दी। आरोप है कि मुंह में पिस्टल डालकर धमकाते हुए थाने लाए। जहां एक कमरे में बंद कर बेल्ट आदि से पिटाई की और रातभर थाने में बैठाए रखे।
मामले की जानकारी होते ही सुबह हड़कंप मच गया। एसपी ओमवीर सिंह ने प्रकरण की जानकारी हासिल करने के बाद प्रथम दृष्टया दो सिपाहियों को दोषी मानते हुए लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही एसपी ग्रामीण को भेजकर जांच कराई।
सादे वेश में बाइक से आए थे दोनों सिपाही
रेवतीपुर थाना क्षेत्र के भीष्मदेव राय पट्टी गांव निवासी सूरज मिश्रा (22) आरएसएस के जिला शारीरिक टोली सदस्य और रेवतीपुर खंड के शारीरिक शिक्षण प्रमुख हैं। सूरज मिश्रा के मुताबिक वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में करते हैं। वह घर से रेवतीपुर-रामपुर मार्ग पर स्थित भागण पुलिया के समीप रात साढ़े आठ बजे अपने एक अन्य दोस्त के साथ गए थे।
ये भी पढ़ें: घर से बाइक लेकर निकले व्यापारी के बेटे की गोली मारकर हत्या, पांच माह पहले हुई थी शादी