द मार्वल्स
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो , मुंबई
विस्तार
मार्वल स्टूडियोज की मचअवेटेड फिल्म ‘द मार्वल्स’ का फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के मेकर्स ने हाल ही में ‘द मार्वल्स’ का नया लुक शेयर किया था, जिसे देखने के बाद इस फिल्म को लेकर फैंस की बेताबी बढ़ गई है। वहीं, इस बीच ‘द मार्वल्स’ का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। फिल्म में लार्सन कैरोल डैनवर्स अपनी पुरानी भूमिका में नजर आएंगी, जबकि पैरिस और वेल्लानी कैप्टन मोनिका रामब्यू और कमला खान उर्फ मिस मार्वल की अपनी-अपनी भूमिकाओं को दोहराते हुए मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में शानदार शुरुआत करेंगे।
एक्शन और रोमांच से भरपूर है फिल्म
जारी किए गए इस ट्रेलर में इमान वेल्लानी, तेयोना पैरिस, गैरी लुईस, अपने एक्शन अवतार में नजर आ रही हैं। निया डकोस्टा के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक्शन और रोमांच से भरपूर है। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। बता दें कि ‘द मार्वल्स’ अमेरिकी सुपरहीरो फिल्म है, जो मार्वल कॉमिक्स पर आधारित है।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
मार्वल स्टूडियोज की इस फिल्म में एक्ट्रेस ब्री लार्सन कैप्टन मार्वल की भूमिका में नजर आ रही हैं। इमान वेल्लानी और मोनिका रामब्यू भी मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। बता दें कि फिल्म 10 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होनी वाली है।
यह भी पढ़ें- Badshah: ‘पागल’ गाने के व्यूज खरीदने के लिए बादशाह ने चुकाए थे 72 लाख रुपये? तीन वर्ष बाद रैपर ने बताया सच