सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : istock
विस्तार
बरेली में स्कूटी कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर बनाने के नाम पर 8.46 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली गई। पीड़ित ने कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ठिरिया निजावत खां निवासी मुशाहिद अली ने स्कूटी कंपनी की एक वेबसाइट पर डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए आवेदन किया था। अविनाश पांडेय नाम के शख्स ने कंपनी में डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए प्रक्रिया का विवरण मुशाहिद को ऑनलाइन भेजा। मुशाहिद ने पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक आदि कागज वेबसाइट पर ही शेयर कर दिए।
ये भी पढ़ें- इकरा बी की प्रेम कहानी: प्यार में प्रीति बन आकाश संग लिए सात फेरे, कहा- हलाला और तीन तलाक से लगता था डर
अविनाश ने डिस्ट्रीब्यूटर के लिए रजिस्ट्रेशन फीस, एग्रीमेंट चार्ज, इंश्योरेंश और स्कूटी के विभिन्न मॉडलों का 40 प्रतिशत पेमेंट जमा कराने के नाम पर मुशाहिद से 8.46 लाख रुपये विभिन्न खातों में जमा करा लिए।