{“_id”:”650612978d6fa5a31a07591d”,”slug”:”the-first-goal-is-to-strengthen-the-organization-sanjay-moradabad-news-c-15-1-mbd1014-243517-2023-09-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”नरेंंद्र मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प : आकाश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुरादाबाद। भाजपा के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष आकाश पाल ने कहा कि वह पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता का हमेशा सम्मान करते रहेंगे। अभी पार्टी का लक्ष्य 2024 में मुरादाबाद लोकसभा सीट को भारी अंतर से जीतना है। उन्होंने 2024 में एक बार फिर नरेंद्र मोदी को भारत का प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया है।
भाजपा कार्यालय में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष आकाश पाल का भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। नए जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया ने उनको अपने जिले के कार्यकर्ताओं का नेतृत्व करने का मौका दिया है। इस अवसर पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान ने आकाश पाल का स्वागत किया। स्वागत करने वालों में क्षेत्रीय महामंत्री हरिओम शर्मा, जिला महामंत्री राजन बिश्नोई, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष विजय भान सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर शेफाली सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष ठाकुर राकेश सिंह, पूर्व महामंत्री चौधरी हुकुम सिंह, आचार्य नरेंद्र देव, परमेश्वर लाल सैनी, अजय प्रताप सिंह शामिल रहे। स्वागत कार्यक्रम में सुरेश सैनी, शिव प्रकाश गुप्ता, कमल प्रजापति, चंद्रपाल सैनी, हर ज्ञान सिंह, ब्लॉक प्रमुख ठाकुर मनीष सिंह, डॉ. नवदीप यादव, अर्जुन चौधरी, गजेंद्र चौधरी, चकित चौधरी, सचिन चौधरी, अरुण पंडित, जिला मीडिया प्रभारी संजय ढाका, आदित्य शाक्य, अमन ठाकुर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।