मल्ली पेली
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
नरेश और पवित्रा लोकेश की शादी पर आधारित फिल्म ‘मल्ली पेली’ ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है। 26 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। यह फिल्म भले ही कोई कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन यह जोड़ी अपनी असल जिंदगी की कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाने के लिए ट्रेंड में है। वहीं, अब ‘मल्ली पेली’ की ओटीटी रिलीज की खबर ने जोड़े को वापस से लाइमलाइट में ला दिया है।
ओटीटी रिलीज के लिए तैयार ‘मल्ली पेली’
नरेश और पवित्रा लोकेश की ‘मल्ली पेली’ के डिजिटल अधिकार दो ओटीटी प्लेटफार्म तेलुगू स्ट्रीमिंग वेबसाइट अहा और अमेजन प्राइम वीडियो ने हासिल किए हैं। यह फिल्म तेलुगु में स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी। पर्दे पर रिलीज के एक महीने के बाद यह तेलुगू फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है।
Sameera Reddy: जब समीरा रेड्डी खुद को समझने लगी थीं बुरी मां, किया बेटी से जुड़ा चौंकाने वाला खुलासा
Experience the magic of true love on small Screens😍#MALLIPELLI PREMIERES ON JUNE 23rd only on @PrimeVideoIN& @ahavideoIN ✨#MalliPelliOnPrime#MalliPelliOnAha#PavitraLokesh @MSRajuOfficial @vanithavijayku1 @sureshbobbili9 @VKMovies_ pic.twitter.com/TrNstRsSJm
— H.E Dr Naresh VK actor (@ItsActorNaresh) June 21, 2023
पूर्व पत्नी ने की स्ट्रीमिंग की रोक की मांग
फिल्म ‘मल्ली पेली’ 23 जून से ओटीटी प्लेटफॉर्म, अहा और अमेजन प्राइम वीडियो पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी। प्लेटफॉर्म ने वास्तविक जीवन के जोड़े की विशेषता वाले पोस्टर के साथ सोशल मीडिया पर आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा की है। वहीं, नरेश की पूर्व पत्नी राम्या रघुपति ने ओटीटी पर फिल्म ‘मल्ली पेली’ की स्ट्रीमिंग रोकने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उनका आरोप है कि फिल्म में उनके चरित्र को बदनाम करने का इरादा है। हालांकि, अदालत इस पर अभी कोर्ट का फैसला आना बाकी है।
राम्या रघुपति का बड़ा दावा
राम्या रघुपति ने इससे पहले फिल्म की रिलीज को रोकने के लिए कुकटपल्ली फैमिली कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया था। बावजूद इसके भी ‘मल्ली पेली’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई। राम्या नरेश की पूर्व पत्नी हैं। दोनों की शादी से तीन बच्चे हैं। वहीं, राम्या का आरोप है कि नरेश ने तलाक को आधिकारिक तौर पर वैध कराए बिना ही दूसरी शादी कर ली।