विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में एक निजी नर्सिंग होम में शनिवार को एक युवक की मौत हो गई। उसे पेट में दिक्कत होने के बाद यहां भर्ती किया गया था। परिजन ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा। काफी देर हंगामे के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया।
घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के कासगंज रोड स्थित गिरौरा गांव की है। बताया जा रहा है कि गांव में संचालित नर्सिंग होम में शुक्रवार की शाम गांव फूलपुर निवासी एक युवक को भर्ती कराया गया था। शनिवार की सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजन ने हंगामा किया। बाद में समझौता होने के बाद परिजन शव को लेकर चले गए।
यह भी पढ़ेंः- धर्मशाला की जमीन कब्जे का मामला: भाजपा नेता को महिलाओं ने बीच सड़क चप्पलों से पीटा, कपड़े फाड़े
जिले में अपंजीकृत नर्सिंग होम का बोलबाला है। आए दिन किसी न किसी नर्सिंग होम या क्लीनिक पर मरीजों की मौतें भी हो रही हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्रवाई भी की जा रही है, लेकिन एक सील होने के बाद दूसरा खुल जाता है। यहां मरीजों की जान से खेला जाता है।
यह भी पढ़ेंः- चुनौती बना डायरिया: तीन दिन से हो रहीं बच्चों की मौतें, अचानक होता उल्टी-दस्त और फिर थम गईं सांसें
डिप्टी सीएमओ डॉ. सर्वेश कुमार ने बताया कि गिरौरा में संचालित नर्सिंग होम पंजीकृत है। उसका नवीनीकरण नहीं हुआ है। संचालक द्वारा आवेदन किया गया है। अगस्त माह में वहां जांच के लिए गए थे। अनियमितताएं मिलने पर नोटिस दिया गया था। लेकिन संचालक द्वारा नोटिस का जवाब भी नहीं दिया गया। किसी मरीज की मौत होने की जानकारी नहीं है।