माता की आरती उतारकर पूजा करते खलील
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
औरैया जिले में दिबियापुर थाना क्षेत्र के गांव हरराजपुर निवासी मुस्लिम समाज के खलील अहमद पिछले पांच सालों से माता रानी की सेवा कर रहे हैं। हर साल माता की स्थापना कार्यक्रम में पूरे मनोयोग से हवन, पूजा अर्चना में लगकर लोगों के लिए एक मिसाल बने हुए हैं।
खेती किसानी से परिवार का भरण पोषण करते है। हरराजपुर निवासी खलील माता की आस्था से चढ़कर पूजा अर्चना में भाग लेते हैं। खलील का कहना है कि मुस्लिम समाज के होने के नाते उनमें अपने धर्म के प्रति भी पूरी है। कहते हैं कि हर साल नवरात्र आते ही वह सब कामकाज भूलकर माता की सेवा में लग जाते हैं।
बताते हैं कि 2400 आबादी के इस गांव में उनका एक अकेला घर है। माता रानी की कृपा का ही परिणाम है कि नवरात्र के दिन आते ही तन मन धन से पूरी निष्ठा से लग जाता हूं। मेरे इस काम में पूरे गांव का सहयोग मिलता है। यदि आगे आने वाली पीढ़ी ऐसे ही साथ देती रही, तो जिंदगी भर माता की सेवा में लगा रहूंगा।