नशे का कारोबार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अमर उजाला में खबर प्रकाशित होने के बाद कानपुर शहर में गली-गली गांजा और चरस बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। इसके लिए एक पुलिस टीम गठित की जाएगी, जो सादे कपड़ों में रहेगी। यह टीम नशीले पदार्थ बेचने वालों की गुपचुप तरीके से पहचान करेगी और उन पर कार्रवाई करेगी। दरअसल, अमर उजाला ने शनिवार के अंक में ‘हर नुक्कड़ पर बिक रहा नशा’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी।
इस स्टिंग के जरिये बताया गया था किस तरह छात्रों के गढ़ काकादेव समेत अन्य इलाकों में गांजा और चरस की बिक्री की जा रही है। इस काम में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। इसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई की तैयारी की है। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर अपराध नीलाब्जा चौधरी ने कहा कि किसी भी हाल में नशीले पदार्थो की बिक्री पर अंकुश लगाया जाएगा। इसके लिए जल्द ही एक टीम गठित की जाएगी।