नहर में कार गिरने से दो दोस्तों की मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पीलीभीत के न्यूरिया में बीसलपुर ब्रांच नहर में कार गिरने से दो युवकों की मौत हो गई। कार सवार तीसरे युवक को ग्रामीणों ने बमुश्किल बचाया। न्यूरिया के मोहल्ला मियां यार खा निवासी मुस्तफा ने कार का सौदा किया था। बृहस्पतिवार शाम करीब सात बजे वो तिगड़ी मोहल्ले के सज्जाद और मियां यार खां निवासी नातिक के साथ कार का ट्रायल लेने के लिए नहर की पटरी पर गया था।
वहां गड्ढों के साथ ही बारिश से फिसलन हो गई थी। इससे कार फिसलकर नहर में जा गिरी। ग्रामीणों ने कड़ी मक्कशत के बाद तीनों युवकों को बाहर निकाल लिया। इनमें नातिक और मुस्तफा की मौत हो गई, जबकि सज्जाद को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की सूचना जैसे ही तीनों दोस्तों के घरों पर पहुंची तो चीख पुकार मच गई।
मुस्तफा चला रहा था कार
घटना शाम करीब सात बजे की है। नातिक, सज्जाद और मुस्तफा कार से नहर पटरी की तरफ जा रहे थे। मुस्तफा ने आई-10 कार का सौदा किया था, असलिए वह कार का ट्रायल लेने के लिए नातिक और सज्जाद को साथ लेकर निकला था। कार मुस्तफा ही चला रहा था। बरसात होने के कारण सड़क पर काफी फिसलन थी। कई जगह गड्ढे भी थे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान चालक संतुलन खो बैठा और कार सड़क से फिसलकर नहर में जा गिरी। कार पूरी तरह पानी में डूब गई।
ये भी पढ़ें- बरेली में दर्दनाक हादसा: कॉलेज जा रही छात्रा की करंट लगने से मौत, जलभराव के कारण ट्रांसफार्मर की चपेट में आई