निठारी कांड।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
नोएडा के बहुचर्चित निठारी कांड में हुई हत्याओं में प्रयुक्त हथियारों में चाकू, चुन्नी और पोछे वाले कपड़े के इस्तेमाल तो सुरेंद्र कोली के इकबालिया बयान से पुष्ट हुए, लेकिन सीबीआई ने जिस कुल्हाड़ी को बरामद किया, उसी का सीधा रिश्ता सीरियल किलिंग से नहीं जोड़ पाई। इलाहाबाद हाईकोर्ट में फांसी की सजा के खिलाफ कोली की ओर से दायर याचिका की सुनवाई के दौरान सीबीआई के वकील कई सवालों के जवाब नहीं दे पाए।
इलाहाबाद हाईकोर्ट में निठारी कांड के खलनायक सुरेंद्र कोली की फांसी के खिलाफ न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार मिश्रा और न्यायमूर्ति एसएएच रिजवी की अदालत में छठवें दिन भी सुनवाई चली। कोली के वकील की ओर से पेश की गईं तमाम दलीलों को सीबीआई के वकील ने सिलसिलेवार खारिज किया। दावा किया कि सुरेंद्र कोली ने नृशंस हत्याओं में चुन्नी, पोछे का कपड़ा और चाकू के साथ कुल्हाड़ी का भी इस्तेमाल किया था।