कांग्रेस विधायक मामन खान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नूंह में बड़कली चौक के पास हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार किए गए फिरोजपुर झिरका से कांग्रेसी विधायक मामन खान से रात भर पूछताछ का सिलसिला चलता रहा। कोर्ट से रिमांड मिलने के बाद से ही उससे पूछताछ जारी है। सुरक्षा के मद्देनजर शुक्रवार रात मामन से स्थान बदल-बदलकर पूछताछ की गई। कोर्ट ने अपने रिमांड में आदेश दिया था कि रिमांड अवधि के दौरान मामन को जिले से बाहर न ले जाया जाए। ऐसे में आरोपी को पहले नगीना थाना और फिर तावडू में लेजाकर पूछताछ की गई।