नूंह हिंसा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
31 जुलाई को नूंह में हुई हिंसा के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है। अब सामने आया है कि सरकार के पास हमले का इनपुट ही नहीं था। गृह मंत्री अनिल विज ने खुद यह बात कही है। विज ने इस बात से इनकार किया है कि नूंह हिंसा को लेकर उनके पास कोई इनपुट था। उनके पास तो 31 जुलाई को तीन बजे मंदिर में फंसे एक व्यक्ति ने हिंसा की सूचना दी। इस सूचना के बाद ही पुलिस फोर्स को तुरंत मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए थे।
यह भी पढ़ें: Haryana CET Mains Exam: जारी रहेगी सीईटी मेन्स परीक्षा, परिणाम घोषित करने के लिए HC से लेनी होगी मंजूरी
इसी के साथ उन्होंने सीआईडी की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच करवा रहे हैं कि इनपुट किसके पास आया था या नहीं। विज के बयान से एक दिन पहले राज्य के होम सेक्रेटरी ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा था कि पुलिस के पास यात्रा पर हमले का इनपुट था। इससे पता चल रहा है कि हिंसा के इनपुट को लेकर सरकार के अंदर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। दरअसल सीआईडी विभाग पहले गृह मंत्रालय के अंडर में था। बाद में इसे मुख्यमंत्री के अधीन कर दिया गया था। उस दौरान भी सीआईडी को लेकर काफी खींचतान हुई थी।