गोरखपुर राप्ती नदी का जल बढ़ रहा है।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
नेपाल में जोरदार बारिश होने से गोरखपुर-बस्ती मंडल में फिर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। मंगलवार की रात आठ बजे श्रावस्ती में बने राप्ती बैराज से 68874 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इस वजह से दो दिन में राप्ती नदी के पानी के दो मीटर बढ़ जाने की आशंका है। नेपाल के तिनाउ और दानव नदी में बाढ़ के हालात होने से रोहिन का पानी भी उफनाएगा। सिंचाई विभाग से जुड़े लोगों का कहना है कि नदियों की निगरानी तेज कर दी गई है।
सिंचाई विभाग से जुड़े लोगों के अनुसार, नेपाल के रूपनदेही और नवलपरासी के साथ पाल्पा, प्यूथन और आसपास के स्थानों में बीते दो दिनों से तेज बारिश हो रही है। नेपाल के जल एवं मौसम विज्ञान विभाग की ओर से मंगलवार को जारी सूचना के मुताबिक, बुटबल में तिनाउ नदी के बाढ़ माप केंद्र का जलस्तर खतरे का निशान पार कर गया था। तिनाउ और दानव नदी के उफनाने पर नेपाली प्रशासन की ओर से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का निर्देश दिया गया है। इसका असर रोहिन नदी पर अगले 24 घंटे के बाद नजर आएगा।
इसे भी पढ़ें: सख्ती के बाद भी नहीं रुक रहा तस्करी का खेल, नेपाल भेजा जा रहा 447 बोरी चावल पकड़ा गया