दुल्हन प्रतीकात्मक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलीगढ़ का एक युवक कौशाम्बी के फरेबी के झांसे में फंस गया। फरेबी ने शादी कराने के नाम पर 80 हजार रुपये ठग लिए। रविवार को युवक जब बरात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा, तो ताला लटका देख दंग रह गया। दिनभर इंतजार के बाद भी जब दुल्हन और उसके परिजनों का पता नहीं चला, तो शाम को पीड़ित ने करारी कोतवाली पुलिस को तहरीर दी।
अलीगढ़ जिले के इगलास कोतवाली के मिर्जा बिस्मा गांव निवासी शिवकुमार चौधरी शटरिंग का काम करता है। उसका छोटा भाई धर्मवीर एक कॉलेज में सुपरवाइजर की नौकरी करता है। वहीं पर करारी थानाक्षेत्र के मीरापुर गांव का एक युवक कैंटीन में खाना बनाता है। धर्मवीर की युवक से दोस्ती हो गई।
युवक ने धर्मवीर को बताया कि वह कई लोगों की शादी करा चुका है। इस पर धर्मवीर ने अपने भाई शिवकुमार की शादी कराने के लिए युवक से कहा। युवक ने हफ्तेभर पहले मीरापुर गांव लाकर शिवकुमार को लड़की दिखाई। शादी के नाम पर शिवकुमार से 60 हजार नकद व 20 हजार का सामान ले लिया।
रविवार को शिवकुमार अपने पांच सगे संबंधियों के साथ बारात लेकर मीरापुर पहुंचा तो घर मे ताला लटका मिला। घर पर दुल्हन मिली और न ही उसके परिजन। फरेबी युवक भी मोबाइल बंद कर लापता हो गया। जानकारी करने पर मोहल्ले वालों ने भी कुछ बताने से इनकार कर दिया। दिनभर इंतजार करने के बाद जब दुल्हन व उसके परिजनों का कुछ पता नहीं चला, तो शिवकुमार ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।