मनोरंजन की दुनिया से हर रोज कोई न कोई बड़ी खबर सामने आती है। इंडस्ट्री से जुड़े सितारे रोजाना किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। कोई अपनी आने वाली फिल्मों की रिलीज को लेकर, तो कोई अपनी निजी जिंदगी को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहता है। ऐसे में फिल्मी रैप के जरिए हम आपको दिन भर की मनोरंजन की 10 बड़ी खबरों की जानकारी देते हैं। तो चलिए जानते हैं कि आज मनोरंजन जगत में क्या कुछ हुआ…
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ को लेकर काफी चर्चे में हैं। किंग खान की इस फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है। ‘जवान’ का प्रीव्यू देखने के बाद फैंस शाहरुख का एक्शन अंदाज देखने के लिए काफी बेताब नजर आ रहे हैं। इस बीच फिल्म को लेकर एक्शन कोरियोग्राफर यानिक बेन ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने शाहरुख और विजय के बीच दो मेन फाइट सीक्वेंस को लेकर अपडेट शेयर किया है।
Jawan: ‘जवान’ में कैमियो रोल में नजर आएंगे थलपति विजय? कोरियोग्राफर यानिक के बयान ने अफवाहों को दी हवा
कला की कोई सीमा नहीं होती है, लेकिन कलाकारों की सीमाएं निश्चित रूप से होती हैं। पाकिस्तानी अभिनेता अदनान सिद्दीकी दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं और उन्होंने 2017 में आई श्रीदेवी थ्रिलर फिल्म मॉम से बॉलीवुड में भी कदम रखा था। हाल ही में अभिनेता ने एक मीडिया हाउस को एक इंटरव्यू दिया। उनका कहना है कि दोनों पड़ोसी देशों में अभी भी कुछ ऐसे लोग हैं जो महसूस करते हैं कि राजनीति को सांस्कृतिक आदान-प्रदान के रास्ते में नहीं आना चाहिए, भले ही जमीनी हकीकत अलग-अलग रहती है। इसके अलावा उन्होंने श्रीदेवी और इरफान खान के साथ काम करने का अनुभव भी बताया और सीमा हैदर के मसले पर भी अपनी राय रखी।
Adnan Siddiqui: ‘दो मुल्कों के बीच कला कहीं फंस गई है’, अदनान ने बॉलीवुड और पाकिस्तानी इंडस्ट्री पर की बात
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने साल 2022 में आई फिल्म फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ से दर्शकों का काफी मनोरंजन किया था। फिल्म में उनकी एक्टिंग फैंस को काफी पसंद आई थी, जिसके बाद फैंस फिल्म के तीसरे पार्ट की मांग कर रहे थे। इस बीच ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। खबर है कि कार्तिक जल्द ही इसके तीसरे पार्ट यानी ‘भूल भुलैया 3’ की शूटिंग शुरू करने वाले हैं।
Kartik Aaryan: ‘रूह बाबा’ बनकर फिर धूम मचाएंगे कार्तिक, जानें कब शुरू होगी ‘भूल भुलैया 3’ की शूटिंग
लोकप्रिय टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ लंबे वक्त से कुछ और वजहों से चर्चा में है। कई सितारे यह शो छोड़ चुके हैं तो वहीं कुछ ने प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी पर आरोप भी लगाए हैं। आरोप लगाने वालों में एक नाम एक्ट्रेस प्रिया आहूजा का भी है, जो इस शो में रीटा रिपोर्टर का रोल अदा कर चुकी हैं। प्रिया ने कहा कि अब वह शो का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने खुद को शो से हटाए जाने की वजह का भी खुलासा किया।
Priya Ahuja: रीटा रिपोर्टर से जबरन लिखवाया गया इस्तीफा? एक्ट्रेस प्रिया आहूजा का छलका दर्द