सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बरेली में दहेज की मांग को लेकर एक युवक ने अपनी पत्नी पर जुल्म की इंतहा कर दी। उसने पत्नी को बडे़ भाई और भांजे के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। विवाहिता ने इनकार किया तो उसका अश्लील वीडियो बनाकर मायके वालों को भेज दिया। पीड़ित विवाहिता ने पति समेत 10 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना हाफिजगंज क्षेत्र में रहने वाली निवासी युवती ने बताया कि उसका निकाह इसी साल थाना इज्जतनगर क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के साथ हुआ था। निकाह के बाद पति उस पर जुल्म करने लगा। जेठ और भांजे के साथ सोने के लिए पति उस पर दबाव बनाने लगा। विवाहिता ने विरोध किया और बमुश्किल अपनी आबरू बचाई।
ये भी पढ़ें- स्वामी प्रसाद मौर्य पर कार्रवाई की मांग: महंत ने कहा- अगर पुलिस ने दर्ज नहीं की रिपोर्ट तो करेंगे अनशन
विवाहिता का आरोप है कि कुछ दिनों बाद पति कार की मांग करने लगा और मांग पूरी नहीं होने पर उसने उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसके मायके वालो को भेज दिया। वहीं जब उसने दूसरे लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाने से मना कर दिया तो उसे खाने में जहर मिलाकर दे दिया। महिला ने खाना नहीं खाया, जिससे उसकी जान बच गई।