मृतक का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में दो बच्चों की मां के प्यार की कहानी सामने आई है। प्रेमी के लिए उसने पति ही नहीं, बल्कि दो मासूम बच्चों को भी छोड़ दिया। 29 जून को वो घर से किसी को बिना बताए चली गई। पत्नी के अचानक यूं लापता होने से पति परेशान हो गया। उसने पत्नी की तलाश शुरू कर दी। जब उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली, तो पति थाने पहुंचा और गुमशुदगी दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने महिला को बरामद कर लिया। पत्नी के मिलने की वो खुशी मना रहा था, लेकिन थाने में जो कुछ हुआ उससे पति के सारे सपने टूट गए।