नोएडा-ग्रेनो में एक दिन स्कूल तो दो दिन कॉलेज बंद
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यूपी अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले और मोटो जीपी के आयोजन की वजह से जिले में 22 सितंबर को स्कूल बंद रहेंगे। वहीं कॉलेजों में 21 और 22 सितंबर को छुट्टी रहेगी। दोनों आयोजनों में शामिल होने के लिए देश-विदेश से बड़ी तादाद में लोग नोएडा और ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे। इस दौरान स्कूली बच्चों और कॉलेज के विद्यार्थियों को ट्रैफिक जाम की परेशानी का सामाना करना पड़ सकता है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूल और कॉलेजों को बंद करने का निर्णय लिया है।