बृजभूषण सिंह
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कथित यौन उत्पीड़न के मामले में गुरुवार को दिल्ली पुलिस चार्जशीट दायर कर सकती है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है। इससे पहले सात जून को केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक से मुलाकात की थी। मुलाकत में केंद्रीय मंत्री ने आंदोलनकारी पहलवानों को आश्वासन दिया था कि मामले में चार्जशीट 15 जून तक दायर की जाएगी, जिसके बाद उन्होंने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया।