हाफिजगंज इलाके में पांच लोगों की हो चुकी है मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बारिश का मौसम शुरू हो गया है। सड़क पर कीचड़, जलभराव, गड्ढ़ों की समस्या से दो-चार होने वाले लोगों को अब बिजली निगम की लापरवाही और अव्यवस्थाओं का भी शिकार होना पड़ सकता है। बात यहां कटौती या फाल्ट की नहीं हो रही, बल्कि जगह जगह खुले पड़े तारों और ट्रांसफार्मरों की है। नीचे तक झूलते तारों से तो हादसे हो ही रहे हैं। हाफिजगंज इलाके में तीन दिन में करंट लगने से पांच लोगों की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें- बहन की विदाई के समय भाई की मौत: बरेली के गांव लभेरा में हुआ दर्दनाक हादसा, मातम में बदलीं शादी की खुशियां
हाफिजगंज क्षेत्र में बृहस्पतिवार से शनिवार तक तीन दिन में करंट से पांच लोग जान गंवा चुके हैं। तीन दिन पहले गांव धमीपुर में बारात चढ़त के समय हाईटेंशन लाइन के करंट से लाइट उठाने वाले दो किशोरों की मौत हो गई थी और चार किशोर झुलस गए थे।