पाकिस्तान: आटा चुराने पर किशोर को खंभे से बांधकर पीटा, यातनाएं दी, सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा

पाकिस्तान: आटा चुराने पर किशोर को खंभे से बांधकर पीटा, यातनाएं दी, सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा



pakistan flour crisis
– फोटो : AMAR UJALA

विस्तार


पाकिस्तान गंभीर आर्थिक संकट से घिरा हुआ है और वहां जरूरी चीजों की भी किल्लत हो गई है। हालात ये हैं कि लोग आटा चुराने के लिए मजबूर हो रहे हैं। अब ऐसा एक मामला सामने आया है, जहां एक किशोर को दुकान से आटा चुराने के आरोप में दुकानदार ने उसे बेरहमी से खंभे से उल्टा बाधंकर पीटा। घटना का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है।

आटा चुराने पर दी यातना

घटना पाकिस्तानी पंजाब के मियां चन्नू इलाके के बोरा चौक की है। जहां एक दुकान ने एक किशोर को उसकी दुकान से आटा चुराते हुए पकड़ लिया। इसके बाद दुकानदार ने किशोर को खंभे से बांधकर, उल्टा लटकाकर बुरी तरह पीटा। इस बीच किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इस पर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार किया। 

बता दें कि पाकिस्तान में बीते दिनों आटे की भारी किल्लत हो गई थी। इस दौरान पाकिस्तान में जगह-जगह आटे के लिए लोगों की लंबी-लंबी लाइनें दिखाई दीं। हालात ये थी कि मुफ्त आटे के लिए मची भगदड़ में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। दरअसल पाकिस्तान में पर्याप्त गेहूं ना मिलने के चलते 30-40 प्रतिशत मिलों ने काम करना बंद कर दिया था। जिससे देश में आटे की भारी कमी हो गई थी। 

पाकिस्तान इन दिनों महंगाई से जूझ रहा है। खाने पीने की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं और आम आदमी की पहुंच से बाहर जा रहे हैं। इसकी सबसे ज्यादा मार पाकिस्तान की गरीब जनता पर पड़ी है। यही वजह है कि वहां से खाने पीने की चीजें चोरी करने पर बुरी तरह पीटने की कई खबरें सामने आ चुकी हैं। 

 



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *