unnao murder case
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उन्नाव जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में उत्तराखंड से आए परिजनों ने अघोरी के शव की पहचान की तो शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि पहले अघोरी की गला कसकर हत्या की गई थी। इसके बाद शव को जलाने का प्रयास किया गया था।
शरीर के दाहिने अंग पर तेजाब डालने और आग से जलाने की पुष्टि हुई है। मृतक के बड़े भाई ने बांगरमऊ निवासी अधेड़ मकान मालिक सहित दो पर हत्या और साक्ष्य मिटाने के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज कराई है। बांगरमऊ के मोहल्ला न्यू कटरा निवासी संतोष कनौजिया के घर से मंगलवार को पुलिस ने अधेड़ का अधजला शव बरामद किया था।
हत्यारोपियों में संतोष व उसके साथी मुन्नूमियां तलइया मोहल्ला निवासी शेरू को उसी घर से नशे की हालत में गिरफ्तार किया था। पूछताछ में संतोष ने मृतक का नाम सर्वांग उर्फ प्रमोद निवासी हरिद्वार के थाना मंगलौर के कस्बा लंढोरी बताया था। बुधवार को पुलिस मृतक के घर गई थी और परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी दी थी।